देख रहे प्रभु राम धाम।
देख रहे प्रभु राम धाम।
BY : KD MISHRA
आदरणीय पापा जी आपकी तृतीय पुण्यतिथि पर आपको अश्रुपूरित नमन और भावभीनी श्रद्धांजलि,आप जहां भी हों अपना आशीष ,अपनी कृपा हम पर बनाये रखें।
आदरणीय पापाजी आपको ,
कोटि-कोटि प्रमाण।
कृपा दृष्टि है आपकी,
जो देख रहे प्रभु राम धाम।
आप बहाँ पर स्वर्ग से ,
देख रहे होंगे प्रभु संग ये धाम।
उनकी इच्छा से पूरण हुआ,
जीत गए प्रभु राम।
पाँच सौ बरस की साधना
सफल हुई इस बार ।
मंदिर नव निर्माण से ,
जीवन का उद्धार।
जन्मों की अभिलाष को ,
पूर्ण देखकर आज।
याद आपकी आ रही ,
खुश होते बहुत आप आज।
जब भी 'दीप' कमजोर पड़े,
'दीप' को आलोकित करें आप।
लक्ष्य भेदन हेतु संम्बल दे,
रखकर सिर पर हाथ।
-जारी
-कुल'दीप' मिश्रा
No comments:
For supporting me please share our blogs, like and comment.