हम परीक्षा जरूर देंगे।
हम परीक्षा जरूर देंगे।
BY: KD MISHRA
हम परीक्षा जरूर देंगे!
जीवन दांव पर लगा देंगे,
सरकार हमें ये बता दे ,क्या
हम भी कोरोना योद्धा होंगे!
जब देश में भीषण महामारी,
लगातार अपने पैर पसार रही
न दवा ,न इलाज जिसका ,केवल
सामाजिक दूरी इसको रोक रही
परीक्षा हॉल में सामाजिक दूरी
का पालन कैसे होगा
क्या परीक्षक हमें पेपर,
उत्तर पुस्तिका नहीं देंगे!
हम परीक्षा जरूर देंगे!
हम परीक्षा जरूर देंगे!
कालेज है कोसो दूर हमसे
हम तो है अपने गांव में अभी
समय सारणी आ ही गई
उनतीस जून से पेपर होंगे
अब तो कालेज जाना होगा
दूसरे शहर में है लेकिन वो तो
क्या कालेज तक जाने को
स्टूडेंट रेल चलवा देंगे!!
हम परीक्षा जरूर देंगे!
हम परीक्षा जरूर देंगे!
सरकार हमें ये बता दे ,क्या
महामारी का प्रसार रोकने हेतु
आप हमें जनरल प्रमोशन देंगे।
हम भी कोरोना योद्धा होंगे!
-जारी
-कुल'दीप' मिश्रा
Please share our blog like and comment.
Spurb bhai kd👌
ReplyDeletePlease comment
ReplyDeleteGood kd
ReplyDelete💐💐
ReplyDelete