Corona virus
स्वयं का स्वयं बचाव करो
BY: KD MISHRA
एक विषाणु जो है जन्मा,
हमारी मानवीय भूल से।
पड़ा विश्व खतरे में ,
जिसके भीषण शूल से।
एक विषाणु जो है जन्मा,
हमारी मानवीय भूल से।
पड़ा विश्व खतरे में ,
जिसके भीषण शूल से।
अब रहना होगा संयमित ,
खुद के प्रति होकर संकल्पित।
तभी होगा इससे बचाव,
मिटेगा ये अपने मूल से।
खुद के प्रति होकर संकल्पित।
तभी होगा इससे बचाव,
मिटेगा ये अपने मूल से।
रहें सुरक्षित, रखें सुरक्षित ,
अपने को और परिवार को।
रहें भीड़ से दूरी बनाकर ,
रोको इस वायरस के प्रसार को।
अपने को और परिवार को।
रहें भीड़ से दूरी बनाकर ,
रोको इस वायरस के प्रसार को।
अपनाकर कर यह मूलमंत्र,
संक्रमण से बचो ओर कार्य करो।
मॉस्क लगाकर निकलो घर से,
'दीप'स्वयं का स्वयं बचाव करो।
संक्रमण से बचो ओर कार्य करो।
मॉस्क लगाकर निकलो घर से,
'दीप'स्वयं का स्वयं बचाव करो।
-जारी....
©कुल'दीप' मिश्रा
Please share our blogs like and comment.
Great kd
ReplyDelete