Corona virus

स्वयं का स्वयं बचाव करो


   BY: KD MISHRA


एक विषाणु जो है जन्मा,
हमारी मानवीय भूल से।
पड़ा विश्व खतरे में ,
जिसके भीषण शूल से।

अब रहना होगा संयमित ,
खुद के प्रति होकर संकल्पित।
तभी होगा इससे बचाव,
मिटेगा ये अपने मूल से।

रहें सुरक्षित, रखें सुरक्षित ,
अपने को और परिवार को।
रहें भीड़ से दूरी बनाकर ,
रोको इस वायरस के प्रसार को।

अपनाकर कर यह मूलमंत्र,
संक्रमण से बचो ओर कार्य करो।
मॉस्क लगाकर निकलो घर से,
'दीप'स्वयं का स्वयं बचाव करो।


-जारी....
©कुल'दीप' मिश्रा





Please share our blogs like and comment.

1 comment:

For supporting me please share our blogs, like and comment.

Powered by Blogger.