हे बप्पा ,लंबोदर महाराज!
हे बप्पा ,लंबोदर महाराज!
BY:KD MISHRA
हे बप्पा ,लंबोदर महाराज,
नमन तुम्हें ,आ जाओ गणराज।
गजानन ,बिगड़े बनाओ काज ,
हे बप्पा , लंबोदर महाराज।
प्रथमेश्वर ,एकदन्त ,ओमकार,
आओ ,सुनो हमारी पुकार।
विश्व में सुख और शांति रहे,
हे बप्पा , लंबोदर महाराज।
अखूरथ ,शूपकर्ण ,विघ्नराज,
सुरेश्वर ,बचाओ सबकी लाज।
अमंगल को तुम मंगल करो,
हे बप्पा , लंबोदर महाराज।
मनोमय, विद्यावारिधी सरताज,
'दीप' को दे दो ज्ञान प्रकाश।
तम हर ,चहुँ ओर करो उजियार,
हे बप्पा , लंबोदर महाराज।
-जारी
©कुल'दीप' मिश्रा
No comments:
For supporting me please share our blogs, like and comment.