खुला लोकतंत्र
"खुला लोकतंत्र"
BY:KD MISHRA
नमस्कार साथियों आप सभी ने लोकतंत्र के बारे में तो जरूर पढ़ा होगा, लोकतंत्र के प्रकारों के बारे में भी पढ़ा होगा किन्तु उनमें खुले लोकतंत्र
के बारे में नहीं पढा होगा,आज में आप सभी को एक काव्य रचना के माध्यम से एक कोचिंग संस्थान में की गई एक नई पहल 'खुला लोकतंत्र' के बारे में बताऊंगा।
दरअसल यह पहल आदरणीय प्रमोद सर की जो कि Unacademy में पढ़ाते हैं उनकी क्लासेस के दौरान सर की क्लास का नाम पता चला 'खुला लोकतंत्र'
मुझे बहुत अच्छा लगा ,मेरे मस्तिष्क में विचार आया क्यों न इस विषय पर भी कुछ लिखा जाए तो कुछ पुष्प अनायास ही निकले मेरी कलम से खुले लोकतंत्र के लिए जो इस प्रकार हैं:
हमारे लिए , हमारे द्वारा
हमारा भविष्य निर्माता,
ज्ञानार्जन हेतु वेदमंत्र
खुला लोकतंत्र ,सफलता का मंत्र
मंजिल जब हो निकट हमारे ,
हर यत्न हो रहा हो विफल।
राह दिखाता रवि स्वतंत्र,
खुला लोकतंत्र, सफलता का मंत्र।
मन की हो इक्षा,निकालनी ये परीक्षा,
लक्ष्य बड़ा हो ,साधन हो काम
जो भी हो सवाल, उत्तर मिले तुरंत,
खुला लोकतंत्र , सफलता का मंत्र।।
MPPSC हो या MPSI हो
प्रारंभिक हो या मुख्य परीक्षा
मंजिल तक जाने का आसान यंत्र
खुला लोकतंत्र , सफलता का मंत्र।
-जारी
-©कुल'दीप' मिश्रा
प्रेरणा:
इस ब्लॉग को लिखने के लिए प्रमोद सर की unacademy की क्लासेस मेरे लिए प्रेरणास्रोत रहीं।
पूरा पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद ,आपको यह काव्यरचना कैसी लगी कमेंट के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें।
जय हिंद।
No comments:
For supporting me please share our blogs, like and comment.