Corona Warrior

"कोरोना योद्धा"


 
BY:KD MISHRA

पुलिस सिपाही ,कोरोना योद्धा,
बहुशः सभी का अभिनन्दन।
संकटकाल में बुलंद हौसले,
बारम्बार आप सब को वंदन।

घर परिवार का मोह त्यागकर,

मानव धर्म का कर विस्तार।
भूख प्यास तज,कर्म निभाए,
गीत संगीत से,करें  निवेदन।

जन जन को ये,पाठ पढ़ाए

घर पर रहे,सुरक्षित रहे,
जो न समझे प्रेम की भाषा,
उनसे करते ,लठ्ठ निवेदन।

सामाजिक दूरी सबको सिखलायें,
तन से दूरी मन से निकटता।
भूखों को भोजन पहुचायें,
करोना युद्ध में, कर्मवीर बन।

कठिन परिश्रम मूलमंत्र है,

प्रतिपल इसका करें प्रदर्शन।
'दीप' आशावादी हो ,निर्भय होकर
भारत  माँ को करें नमन।

पुलिस सिपाही ,कोरोना योद्धा।

बहुशः सभी का अभिनन्दन।

-जारी
©कुल'दीप' मिश्रा


काव्यप्रेरणा :-


कोरोना महामारी में दिन रात मानव सेवा करते हुए इंदौर के जूनी नगर थाना प्रभारी श्री देवेन्द्र चंद्रवंशी जी शहीद हो गए। उन्हें अश्रुपूर्ण नमन व भावभीनी श्रद्धांजलि स्वरूप काव्यपुष्प-



थे वो देश के सच्चे सिपाही,
देश की थे आन,बान, और शान।
कोरोना से लड़ते लड़ते ,
अर्पित कर दी अपनी जान।

अटल रहे वो कर्तव्य पथ पर,
देश को उन पर है अभिमान।
'दीप' थे वो सच्चे कोरोना योद्धा,
भारत माँ की गोद में किये प्रस्थान।

विनम्र श्रद्धांजलि

ईश्वर से प्रार्थना जनता को  कोराना महामारी से बचाने केलिए,अपने कर्म पथ पर चलने वाले, कोरोना योद्धा इंस्पेक्टर देवेन्द्र चंद्रवंशी की आत्मा को शांति एवं उनके शोक संतृप्तपरिवार को अपूर्णीय क्षति वहन करने की शक्ति प्रदान करे।


 🙏#ऊॅशाति 🙏



Please share our blogs like and comment.

No comments:

For supporting me please share our blogs, like and comment.

Powered by Blogger.